आंगनबाड़ी का समय बदला, दिन में बिजली कटौती से किसान परेशान, रात में पानी देने जान पड़ रहा:शिवपुरी में घना कोहरा, कड़ाके की ठंड

Nikk Pandit
0

सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले में पिछले तीन दिनों से कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे का प्रकोप जारी है। सुबह 10 बजे तक अधिकांश इलाकों में घना कोहरा छाया रहता है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं जा पा रहा है।

ठंड की वजह से आंगनबाड़ी का टाइमटेबल बदला

बढ़ती ठंड के मद्देनजर जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने स्कूलों के बाद अब आंगनबाड़ी केंद्रों के समय में भी बदलाव किया है। आदेशानुसार, जिले के सभी 2805 आंगनबाड़ी केंद्र 28 फरवरी तक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित होंगे।

किसानों को नहीं मिल रही बिजली

एक ओर जहां आमजन सर्दी से जूझ रहा है, वहीं दूसरी ओर किसान भी घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं। गेहूं की फसल को सिंचाई की आवश्यकता है, लेकिन बिजली विभाग रात 11 या 12 बजे पंप फीडर की बिजली आपूर्ति शुरू करता है।

रात में पानी देने जा रहे किसान

किसानों का आरोप है कि सरकार ने दिन में बिजली आपूर्ति का वादा किया था, लेकिन अभी भी रात के समय ही बिजली मिल रही है। इस कारण उन्हें कड़ाके की ठंड और घने कोहरे में खेतों में पानी देने जाना पड़ता है, जिससे उनकी सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है और जोखिम भी बढ़ रहा है। किसानों ने मांग की है कि ठंड के मौसम को देखते हुए बिजली आपूर्ति का समय दिन में किया जाए।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)