विधायकों और पूर्व मंत्रियों के घर प्रदर्शन, सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया:इंदौर जल मौतों पर शिवपुरी कांग्रेस का घंटा बजाओ आंदोलन

Nikk Pandit
0

सागर शर्मा शिवपुरी: खबर शिवपुरी जिले में इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई 15 मौतों और हजारों
लोगों के बीमार होने के मामले को लेकर कांग्रेस ने गुरुवार को शिवपुरी जिले में विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिले की तीनों विधानसभा शिवपुरी, पोहरी और कोलारस में भाजपा विधायकों व पूर्व मंत्रियों के घरों के बाहर घंटा बजाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और इसे सरकार की गंभीर विफलता बताया।

शिवपुरी शहर में कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित अग्रवाल के नेतृत्व में कांग्रेसी शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन के निवास के बाहर पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं ने घंटा बजाकर विरोध दर्ज कराया और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए।

'सरकार कार्रवाई न कर मामले को दबा रही'

मोहित अग्रवाल ने कहा कि इंदौर में दूषित पानी पीने से 15 लोगों की मौत होना कोई सामान्य घटना नहीं बल्कि प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इससे पहले छिंदवाड़ा में खांसी की सिरप से बच्चों की मौत हुई और अब इंदौर में यह बड़ी त्रासदी सामने आई है।

उन्होंने कहा कि करीब 3000 लोग अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं, लेकिन सरकार जिम्मेदारी तय करने के बजाय छोटे अधिकारियों पर कार्रवाई कर मामले को दबाने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर भी तीखी आपत्ति जताई और कहा कि इतने संवेदनशील मुद्दे पर "घंटा" जैसे शब्दों का इस्तेमाल अमर्यादित है। कांग्रेस की मांग है कि नैतिकता के आधार पर संबंधित विभाग के जिम्मेदार मंत्री इस्तीफा दें।

पोहरी में पूर्व मंत्री के घर के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन इसी क्रम में पोहरी ब्लॉक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक व पूर्व राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के निवास के बाहर घंटा बजाकर विरोध जताया। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आफाक अंसारी ने कहा कि इंदौर देश और प्रदेश के सबसे स्वच्छ शहरों में शामिल है, ऐसे शहर में दूषित पानी से लोगों की मौत सरकार की नाकामी को दर्शाती है।

उन्होंने मांग की कि मृतकों के परिजनों को दिए जा रहे दो-दो लाख रुपए के मुआवजे की राशि बढ़ाई जाए और अस्पतालों में भर्ती गंभीर मरीजों को बेहतर व निशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने घंटा बजाकर गूंगी-बहरी सरकार को जगाने का प्रयास किया है।

कोलारस विधायक के गांव में पहुंचकर घंटा बजाया कोलारस विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के बदरवास, कोलारस और रन्नौद ब्लॉक अध्यक्ष कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा विधायक महेंद्र यादव के खतौरा गांव स्थित निवास पर पहुंचे। यहां भी कांग्रेसियों ने घंटा बजाकर इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों का विरोध किया और राज्य सरकार से जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

कांग्रेस नेताओं ने साफ कहा कि यदि सरकार ने इस मामले में जिम्मेदारी तय नहीं की, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की और पीड़ितों को न्याय नहीं मिला, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

देखिए तस्वीरें...

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)