दो साल बाद बैंक में लगाकर बाउंस कराया, फिर केस किया:बहादुरा स्वीट्स के संचालक के साथ धोखाधड़ी: मौसेरे भाई ने चोरी किया चेक

Nikk Pandit
0
                        बहादुरा स्वीट्स शॉप

बहादुरा के लड्डू बनाने वाले बहादुरा स्वीट्स के संचालक के साथ धोखाधड़ी हुई है। संचालक का 11 नवंबर 2021 में एक बैग चोरी हुआ था, जिसमें उनकी चेक बुक व अन्य जरूरी दस्तावेज था। चेक बुक में एक साइन किया हुआ चेक भी था। चेक चोरी के दो साल बाद 19 अप्रैल 2023 को चोरी चेक पर पांच लाख रुपए की राशि भरकर उसे बैंक में लगाया गया था। यह चेक बहादुरा स्वीट्स के संचालक अभिषेक के मौसेरे भाई मनोज शर्मा ने लगाया था। चेक बाउंस होने के बाद मनोज ने चेक बाउंस का केस भी लगा दिया। पर बहादुरा स्वीट्स का संचालक पहले ही चेक चोरी होने और बैंक में उसे निरस्त करने आवेदन कर चुका था। अब ब्लैकमेलिंग से तंग आकर फरियादी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर चेक चोरी करने व उसे बैंक में लगाकर कैश कराने के प्रयास करने वाले पर मामला दर्ज किया है।

शहर के कंपू स्थित नया बाजार निवासी बहादुरा स्वीट्स के संचालक अभिषेक शर्मा पुत्र भगवान शरण शर्मा के साथ उनका मौसेरा भाई मनोज शर्मा निवासी छोटा लोहारपुर पुरानी छावनी जिला शिवपुरी रहता था। वह उनके साथ उनके काम में भी हाथ बंटाता था। कई बार वह उनसे रुपए भी उधार लेता था और बाद में लौटाए थे। पर जब अभिषेक ने रुपए उधार देना बंद कर दिया तो मनोज ने बोलचाल बंद कर दिया।

हाल ही में बहादुरा स्वीट्स के संचालक अभिषेक ने कंपू थाना में एक शिकायत की थी, जिसमें मनोज पर साइन किया हुआ चेक चोरी करने और उसे बैंक में लगाकर बाउंस कराकर उनको ब्लैकमेल करने की शिकायत की थी। जब कंपू थाना पुलिस ने शिकायत नहीं सुनी तो अभिषेक ने कोर्ट में आवेदन किया था, जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर कंपू थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

यह है पूरा मामला

अभिषेक शर्मा ने कोर्ट में बताया कि 11 नवंबर 2021 में उनका एक बैग चोरी हुआ था। जिसमें उनकी चेक बुक थी और उसमें साइन किया हुआ चेक भी था।

जिसकी शिकायत उन्होंने कंपू थाना में की थी। इसके बाद समाचार पत्र में आम सूचना भी प्रकाशित कराई थी। साथ ही अपनी बैंक पहुंचकर साइन किया हुआ चेक क्रमांक -058016 को निरस्त करने के लिए आवेदन दिया था, जिस पर बैंक ने चेक को निरस्त कर दिया था। इसी चेक को 19 अप्रैल 2023 को उनके मौसेरे भाई मनोज शर्मा ने आईडीबीआई बैंक में पांच लाख रुपए की राशि भरकर कैश करने के लिए लगाया था। पर 21 अप्रैल 2023 को चेक बाउंस हो गया था। जिस पर मनोज ने चेक बाउंस होने पर कोर्ट में मामला लगा दिया था। इसका पता चलने पर अभिषेक ने पहले कंपू थाना में शिकायत की पर सुनवाई नहीं होने पर अदालत की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर अब कंपू थाना में मामला दर्ज कर लिया है।

टीआई कंपू अमर सिंह सिकरवार ने बताया-

" चोरी चेक को पांच लाख रुपए की राशि भरकर बैंक में लगाने का मामला सामने आया है। जिस पर कोर्ट के आदेश पर फरियादी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। "

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)