फरियादी राजबिहारी पिता भगवान दास लोधी (24), निवासी ग्राम मनपुरा, थाना भौती, जिला शिवपुरी ने बताया कि 14 दिसंबर 2025 की रात करीब 9:26 बजे उनके मोबाइल नंबर पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति की पहचान अनूप मिश्रा, निवासी किशनपुरा, थाना पिछोर के रूप में हुई।
आरोप है कि फोन पर अनूप ने फरियादी, लोधी समाज, अन्य समाजों और महिलाओं के लिए अश्लील तथा आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया। उन्होंने वर्तमान विधायक प्रीतम लोधी के लिए भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।
कॉल रिकॉर्डिंग सौंपकर कार्रवाई की मांग
फरियादी के अनुसार, आरोपी ने खुद को कांग्रेस से जुड़ा बताते हुए धमकी दी कि वह पिछोर के डाक बंगले पर बैठा है और लोगों को बुलाने पर गोली मार देगा।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि इस कॉल से लोधी समाज सहित विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न समुदायों के बीच वैमनस्य और तनाव की स्थिति हो सकती है। फरियादी ने कॉल की ऑडियो रिकॉर्डिंग पेन ड्राइव में साक्ष्य के रूप में पुलिस को सौंपते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
मामले की जानकारी मिलने पर लोधी समाज और ओबीसी वर्ग के लोग बड़ी संख्या में पिछोर थाना पहुंचे। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर संबंधित धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और ऑडियो साक्ष्य के आधार पर जांच शुरू कर दी है।