सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के ग्राम रातौर में भैरो बाबा मंदिर पर हुए यज्ञ-भंडारे के बाद बची सामग्री अब बड़े विवाद का कारण बन गई है। मामूली बात से शुरू हुआ यह विवाद बीते पांच दिनों में तीन बार झगड़े और मारपीट में बदल चुका है। इस मामले में कोतवाली पुलिस को दो बार दोनों पक्षों पर क्रॉस केस दर्ज करने पड़े हैं।
जानकारी के अनुसार, लगभग पांच दिन पहले गांव के भैरो बाबा मंदिर पर ग्रामीणों ने सामूहिक यज्ञ का आयोजन किया था, जिसके बाद भंडारा हुआ। भंडारे में कुछ मसाला और अन्य सामान बच गया था।
आरोप है कि मनोज धाकड़ बचे हुए मसाले को अपने साथ खाटू श्याम ले जाना चाहते थे, जबकि रूप सिंह धाकड़ और उनके परिवार ने इसका विरोध किया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई थी, जिसे उस समय ग्रामीणों ने शांत करा दिया था।
मंगलवार को यह पुराना विवाद फिर से बढ़ गया। पहले पक्ष की फरियादिया रूपबती धाकड़ ने आरोप लगाया कि उनके साथ, उनकी सास और देवरों के साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई, जिसमें कई लोगों को चोटें आईं।