किरायेदारों पर झूठी FIR का आरोप; झगड़े के वीडियो दिए:मकान मालकिन ने एसपी से की शिकायत

Nikk Pandit
0

सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी शहर की महाराणा प्रताप कॉलोनी निवासी मकान मालकिन रामदुलारी राठौर ने अपने किरायेदारों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने किरायेदारों पर लगातार प्रताड़ना, विवाद और शांति भंग करने का आरोप लगाया है।

रामदुलारी राठौर के अनुसार, उनके किरायेदार पूजा कुशवाह, राखी कुशवाह और राखी के पति आशू कुशवाह उन्हें परेशान कर रहे हैं। पीड़िता ने बताया कि 5 जनवरी 2026 को किरायेदारों के बीच आपसी मारपीट हुई थी। जब उन्होंने किरायेदारों से मकान खाली करने को कहा, तो पूजा कुशवाह ने गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकी दी।

मकान मालकिन का आरोप है कि किरायेदारों ने उन पर दबाव बनाने के लिए उनके पति रमेश राठौर के खिलाफ कोतवाली थाने में एक झूठी एफआईआर दर्ज करा दी है।

रामदुलारी राठौर ने यह भी बताया कि किरायेदारों का व्यवहार आक्रामक है और उनके झगड़ों के कारण पहले भी कई बार डायल 112 को बुलाना पड़ा है। उनका कहना है कि किरायेदार मकान खाली करने से इनकार कर रहे हैं और उन्हें गंभीर आरोपों में फंसाने की धमकी दे रहे हैं।

पीड़ित महिला ने एसपी कार्यालय में किरायेदारों के बीच हुई मारपीट का एक वीडियो भी सबूत के तौर पर सौंपा है। उन्होंने मांग की है कि उनके पति के खिलाफ दर्ज मामले की निष्पक्ष जांच की जाए, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और मकान खाली कराया जाए
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)