शिवपुरी के बमरा तिराहा का मामला, हादसे में दोनों की मौत:लोडिंग वाहन ने पहले बाइक, फिर बालक को कुचला

Nikk Pandit
0

शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बमरा तिराहा पर मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 13 वर्षीय बालक और 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस ने बुधवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, सालौदा निवासी 22 वर्षीय अंकेश जाटव पुत्र नवल सिंह जाटव परीक्षा देकर बाइक से गांव लौट रहे थे। शाम के समय वे बमरा तिराहा पर बाइक रोककर खड़े थे। उसी दौरान बमरा गांव के 13 वर्षीय कल्ला शर्मा पुत्र संजय शर्मा भी सड़क किनारे मौजूद थे।

इसी बीच तेज रफ्तार से आ रहे एक लोडिंग वाहन के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए पहले अंकेश जाटव की बाइक को टक्कर मारी। इसके बाद वाहन अनियंत्रित होकर कल्ला शर्मा को भी अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भीषण था कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

इलाज से पहले ही तोड़ा दम

हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों ने दोनों घायलों को पोहरी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि 13 वर्षीय कल्ला शर्मा अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

हादसे के बाद लोडिंग वाहन चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। पोहरी थाना पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज, संभावित मार्गों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर फरार चालक की तलाश कर रही है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)