शिवपुरी में कॉलोनी का मुख्य गेट तोड़ा गयाः पूर्व जिलाध्यक्ष के बेटे पर आरोप, रहवासियों ने कलेक्टर से की शिकायत

Nikk Pandit
0
शिवपुरी शहर के नौहरीकला फोरलेन स्थित स्टार वैली कॉलोनी में उस समय विवाद खड़ा हो गया, जब कॉलोनीवासियों ने पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष के बेटे पर जेसीबी से कॉलोनी का मुख्य प्रवेश द्वार तुड़वाने का आरोप लगाया।

गेट टूटने से वर्षों पुराना आवागमन मार्ग बंद हो गया है, जिससे सैकड़ों रहवासी परेशान हैं। मामले को लेकर कॉलोनीवासियों ने कलेक्टर को लिखित शिकायत सौंपकर सख्त कार्रवाई और गेट के पुनर्निर्माण की मांग की है।

8-9 साल से बना था वैधानिक आरसीसी प्रवेश द्वार

कलेक्टर को दी गई शिकायत में कॉलोनीवासियों ने बताया कि स्टार वैली कॉलोनी का विधिवत डायवर्सन स्वीकृत है और यहां बने मकान व आवासीय प्लॉट पूरी तरह वैध हैं। कॉलोनी का विकास राजीव गुप्ता द्वारा किया गया था, जिन्होंने फोरलेन से जुड़ा करीब 55 फीट चौड़ा आरसीसी मुख्य गेट बनवाया था।

इस गेट से पिछले 8 से 9 वर्षों से कॉलोनीवासियों का निर्बाध आवागमन होता रहा है।

जेसीबी से गेट तोड़ने का आरोप

रहवासियों के अनुसार 11 जनवरी 2026 को नलिन शर्मा, जो कि पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा के पुत्र बताए जा रहे हैं, ने जेसीबी मशीन बुलवाकर कॉलोनी का मुख्य आरसीसी गेट तुड़वा दिया।

गेट टूटने से कॉलोनी का प्रमुख रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों और वाहन चालकों को भारी दिक्कतें हो रही हैं।

आपत्ति पर धमकाने का आरोप

कॉलोनीवासियों का कहना है कि जब उन्हें गेट तोड़े जाने की जानकारी मिली और वे मौके पर पहुंचे, तो संबंधित व्यक्ति ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि उसका विवाद कॉलोनी डेवलपर से है और रहवासी बीच में न पड़ें। रहवासियों का आरोप है कि रास्ता बंद होने पर आपत्ति जताने पर उन्हें धमकाया भी गया।

इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी कॉलोनी डेवलपर राजीव गुप्ता को दी गई है। उन्होंने रहवासियों को आश्वासन दिया है कि मामला पूरी तरह वैधानिक है और वे कानूनी लड़ाई में कॉलोनीवासियों के साथ खड़े रहेंगे।

सुरक्षा और रोजमर्रा की आवाजाही प्रभावित

रहवासियों का कहना है कि गेट टूटने से न सिर्फ उनका वैध आवागमन मार्ग छीना गया है, बल्कि कॉलोनी की सुरक्षा व्यवस्था और दैनिक आवाजाही भी प्रभावित हुई है। रात के समय असुरक्षा की भावना भी बढ़ गई है।

कलेक्टर से ये की मांग

प्रभावित रहवासियों ने कलेक्टर से मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए। दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो। कॉलोनी का मुख्य आरसीसी प्रवेश द्वार पूर्ववत पुनर्निर्मित कराया जाए।

फिलहाल मामला प्रशासन के संज्ञान में है और रहवासी जल्द कार्रवाई की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)