तेज ब्रेक से कार में सीना टकराया, दर्द के बाद सिटी स्कैन कराया; अशोकनगर दौरा रद्द:महाआर्यमन सिंधिया को शिवपुरी दौरे में चोट लगी

Nikk Pandit
0

सागर शर्मा शिवपुरी:खबर एमपी क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया शिवपुरी दौरे के दौरान घायल हो गए। सोमवार शाम उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद एहतियातन उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उनका उपचार किया और सीटी स्कैन सहित आवश्यक जांचें कीं। स्थिति की जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं और सिंधिया समर्थकों की भीड़ जमा हो गई, वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी तैनात किया गया।

जानकारी के अनुसार, महाआर्यमन सिंधिया अपने दो दिवसीय शिवपुरी दौरे के दूसरे दिन कोलारस विधानसभा में आयोजित एक युवा सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे। इसी दौरान वे कॉलेज ग्राउंड में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता देखने गए। वहां वे एक कार के सनरूफ पर खड़े होकर लोगों का अभिवादन कर रहे थे। इसी दौरान कार चला रहे भाजपा नेता लवलेश जैन उर्फ 'चीनू' ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे महाआर्यमन सिंधिया का सीना सनरूफ से टकरा गया। उस समय उन्हें कोई गंभीर परेशानी महसूस नहीं हुई।

दर्द के बाद सिंधिया को जिला अस्पताल ले जाया गया।

पिछोर में सीने में तेज दर्द हुआ

इसके बाद वे अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पिछोर विधानसभा के लिए रवाना हो गए, लेकिन रास्ते में अचानक उनके सीने में तेज दर्द शुरू हो गया। स्थिति को गंभीर मानते हुए उन्हें तत्काल शिवपुरी जिला अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में करीब 40 मिनट तक डॉक्टरों की निगरानी में रखने और जांच के बाद उनकी हालत स्थिर बताई गई। उपचार के बाद वे टूरिस्ट विलेज के लिए रवाना हो गए।

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महाआर्यमन सिंधिया रविवार शाम दो दिवसीय दौरे पर शिवपुरी पहुंचे थे। रविवार को उनका भव्य रोड शो आयोजित किया गया था, जबकि सोमवार को वे कोलारस और पिछोर विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर थे, इसी दौरान यह घटना सामने आई।

करीब 40 मिनट बाद महा आर्यमन सिंधिया अस्पताल से बाहर निकले।

अशोकनगर दौरा रद्द, लोग इंतजार करते रहे शिवपुरी के बाद महा आर्यमन को अशोकनगर के चंदेरी जाना था, लेकिन चोट लगने से दौरा अचानक रद्द हो गया। काफी संख्या में लोग उनके आगमन का इंतजार कर रहे थे। चंदेरी विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी ने बताया कि अचानक तबीयत खराब होने के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा।

विधायक रघुवंशी ने मंच से कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि युवराज (महा आर्यमन) की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। मुंगावली विधायक बृजेंद्र सिंह यादव ने भी मीडिया को कार्यक्रम रद्द होने की जानकारी दी। विधायक रघुवंशी ने यह भी आश्वासन दिया कि महा आर्यमन सिंधिया जल्द ही क्षेत्र का दोबारा दौरा करेंगे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)