दूषित पानी से मौतों और बयान को लेकर पुतला फूंकने की कोशिश, पुलिस से धक्का-मुक्की:मंत्री विजयवर्गीय के खिलाफ नरवर में कांग्रेस का प्रदर्शन

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के नरवर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता नरवर कांग्रेस कार्यालय से नारेबाजी करते हुए पुराने बस स्टैंड पहुंचे, जहां उन्होंने मंत्री का पुतला फूंकने का प्रयास किया।

पुतला जलाने के प्रयास के दौरान मौके पर मौजूद पुलिस ने हस्तक्षेप किया। पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की हुई। कार्यकर्ताओं ने पुतले में आग लगा दी, लेकिन पुलिस ने तुरंत आग बुझा दी, जिससे पुतला पूरी तरह जल नहीं पाया।

इसके बाद भी कांग्रेस कार्यकर्ता पीछे नहीं हटे। वे 'घंटा मंत्री मुर्दाबाद' और 'मुख्यमंत्री मुर्दाबाद' के नारे लगाते हुए नरवर तहसील गेट पहुंचे और विरोध प्रदर्शन जारी रखा। मौके पर तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था।

तत्काल मंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग

नरवर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष संजय हर्षाना ने बताया कि यह विरोध प्रदर्शन इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों के मामले को लेकर पूरे मध्यप्रदेश में किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस गंभीर मुद्दे पर सवाल पूछे जाने पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बयान बेहद असंवेदनशील था।

संजय हर्षाना ने आगे कहा कि जब लोगों की जान चली गई और मंत्री को कोई फर्क नहीं पड़ता, तो कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी। उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय से नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल मंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग की। हर्षाना ने चेतावनी दी कि यदि इस्तीफा नहीं दिया गया, तो कांग्रेस हर गांव और गली में इसी तरह का विरोध प्रदर्शन कर सरकार की संवेदनहीनता को जनता के सामने उजागर करेगी।

कांग्रेस नेताओं ने यह भी चेतावनी दी कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई और मंत्री का इस्तीफा नहीं होता, तब तक आंदोलन और तेज किया जाएगा।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)