तीन दिन से शराब के नशे में था:शिवपुरी जिले में युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

Nikk Pandit
0

सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी में एक 35 वर्षीय युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। कोतवाली पुलिस ने मृतक की पहचान रातौर गांव निवासी रंजीत परिहार के रूप में की। मृतक अपने पीछे दो बच्चों को छोड़ गया है

पुलिस को शनिवार सुबह करीब 10 बजे सूचना मिली कि रातौर रेलवे अंडरपास के पास रेलवे पटरी पर एक व्यक्ति का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव के टुकड़ों को एकत्र कर मोर्चरी भिजवाया।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक रंजीत परिहार पिछले तीन दिनों से अत्यधिक शराब का सेवन कर रहा था। शनिवार शाम परिजनों द्वारा टोके जाने पर वह करीब 7 बजे घर से निकल गया था। रविवार सुबह पुलिस ने परिजनों को उसकी मौत की सूचना दी।

कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया है। आत्महत्या के पीछे की वास्तविक वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)