दुकानदार बोला-एक दिन पहले युवक चाबी चुरा ले गया था:संदिग्ध DVR भी ले गया:करैरा में मोबाइल दुकान से 5 लाख की चोरी

Nikk Pandit
0

सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के करैरा कस्बे में रविवार को एक मोबाइल दुकान में चोरी की वारदात सामने आई है। चोर दुकान से लाखों रुपए के मोबाइल फोन और एसेसरीज चुरा ले गए। वारदात के दौरान चोर सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी अपने साथ ले गए, जिससे उनकी पहचान न हो सके।

कच्ची गली गोलंबर के पास स्थित श्रीराम मोबाइल दुकान के संचालक नीरज गुप्ता ने पुलिस को बताया कि अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर दुकान में प्रवेश किया। दुकान से करीब 5 लाख रुपए कीमत के मोबाइल फोन और एसेसरीज चोरी होने का अनुमान है।

गुप्ता के अनुसार, चोरी की घटना से एक दिन पहले एक संदिग्ध युवक दुकान पर आया था। उसने अपना चेहरा कपड़े से ढके था। दुकानदार का आरोप है कि उसी संदिग्ध युवक ने मौका पाकर दुकान की चाबी चुरा ली थी। आशंका है कि इसी चाबी का इस्तेमाल कर चोरों ने रात में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

डीवीआर भी ले गया बदमाश

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी की डीवीआर चोरी हो जाने से जांच प्रभावित हुई है। अब पुलिस संदिग्ध युवक की भूमिका को ध्यान में रखकर आसपास के क्षेत्रों और बाजार में पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने दुकान संचालक से चोरी हुए मोबाइलों के आईएमईआई नंबर और खरीद बिल उपलब्ध कराने को कहा है, ताकि आरोपियों तक जल्द पहुंचा जा सके। हालांकि, दुकानदार ने अब तक पुलिस को मोबाइल संबंधी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)