पड़ोसियों ने किया हमलाः मां-बेटी सहित तीन घायल, लाठियों से हमला:खेत में बिजली को लेकर विवाद

Nikk Pandit
0

शिवपुरी जिले के एडवारा गांव में वोल्टेज के विवाद में एक ही परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया। इस घटना में एक युवक, उसकी मां और बहन घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल बहन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पीड़ित दीपक कुशवाह ने पुलिस को बताया कि मंगलवार दोपहर वह अपनी मां नथिया बाई और बहन गौरा बाई के साथ खेत में मोटर चलाने गया था। लो वोल्टेज के कारण मोटर चालू नहीं हो रही थी। पास के खेत में होरलिया पाल अपने बेटों अरविंद और जितेंद्र के साथ तीन मोटरें चला रहा था।

लाठियों से किया हमला

दीपक ने उनसे एक मोटर बंद करने का अनुरोध किया, जिस पर उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर तीनों आरोपियों ने दीपक पर लाठियों से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंची मां और बहन के साथ भी मारपीट की गई।

हमले में गौरा बाई के सिर में लाठी लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुधवार को इस मामले में शिकायत की गई। इंदार थाना प्रभारी दिनेश सिंह नरवरिया ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर होरलिया पाल और उसके दोनों बेटों अरविंद व जितेंद्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)