शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के कनाखेड़ी गांव में चुगली को लेकर पड़ोसियों के बीच हुआ विवाद हिंसक झगड़े में बदल गया। दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी चलने से कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पोहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
चुगली को लेकर शुरू हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, कनाखेड़ी गांव निवासी नब्बो बाई जाटव ने पड़ोसी अर्जुन जाटव को उसके पिता सेवाराम जाटव के पास चुगली न करने की नसीहत दी थी। इसी बात से नाराज होकर अर्जुन जाटव अपने खेत पर गया और अपने पिता सेवाराम जाटव को साथ लेकर वापस गांव लौट आया।
कहासुनी के बाद शुरू हुई मारपीट
बताया जा रहा है कि उस समय नब्बो बाई अपने पति अल्माराम जाटव और दोनों बेटों रौशन जाटव एवं अमर सिंह जाटव के साथ घर के बाहर खड़ी थीं। जब सेवाराम जाटव ने चुगली करने वाले व्यक्ति को सामने लाने की बात कही, तो दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से मारपीट में बदल गई।
डायल-112 पहुंची, घायलों को अस्पताल भेजा गया
घटना की सूचना मिलते ही डायल-112 पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। सभी घायलों को पोहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल अल्माराम जाटव और उनके बेटे रौशन जाटव को जिला अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार, अल्माराम जाटव के सिर में 20 टांके और रौशन जाटव के सिर में 16 टांके आए हैं।
दोनों पक्षों पर दर्ज हुआ क्रॉस केस
पोहरी पुलिस ने अल्माराम जाटव की शिकायत पर सेवाराम जाटव एवं उनके बेटे अर्जुन जाटव के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं, सेवाराम जाटव की शिकायत पर अल्माराम जाटव, रौशन जाटव और अमर सिंह जाटव के खिलाफ भी क्रॉस केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।