घर छोड़ने के बहाने बहन के सूने घर ले जाकर वारदात:भौंती में नाबालिग से रेप का आरोपी गिरफ्तार

Nikk Pandit
0
शिवपुरी जिले के भौंती थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे सोमवार को ही न्यायालय में भी पेश किया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी रवि उर्फ रविशंकर शर्मा और पीड़िता पड़ोसी गांवों के रहने वाले हैं। आरोपी का पीड़िता के गांव में आना-जाना था, जिससे दोनों एक-दूसरे को जानते थे। इसी परिचय का फायदा उठाकर आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया।

बहनोई के घर जाकर किया गलत काम

यह घटना रविवार शाम की है। नाबालिग बालिका अपने खेत से काम खत्म कर घर लौट रही थी। तभी आरोपी बाइक से वहां पहुंचा और उसे घर छोड़ने का बहाना बनाया। रास्ते में वह पीड़िता को अपनी बहन और बहनोई के घर ले गया। आरोपी को पहले से पता था कि उस समय घर पर कोई मौजूद नहीं है। सुनसान घर पाकर उसने दुष्कर्म किया।

पीड़िता ने खोड़ चौकी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर भौंती थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी रवि उर्फ रविशंकर शर्मा (30), निवासी ग्राम शेरगढ़, थाना मायापुर को रात करीब 10 बजे शेरगढ़ चौराहे से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। इस त्वरित कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक घनश्याम भदौरिया, चौकी प्रभारी खोड़ कुसुम गोयल सहित पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इधर, कोर्ट आवासीय परिसर से चोरी विद्युत केबल बरामद

जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में नवीन न्यायाधीश आवासीय परिसर से चोरी हुई विद्युत केबल के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जला हुआ कॉपर तार बरामद किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर के मुताबिक दिनांक सोमवार को कोलारस न्यायालय के नायाब नाजिम प्रदीप कुमार बुंदेल सिंह धाकड़ (29) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि नवीन न्यायाधीश आवासीय परिसर के भवनों में लगी विद्युत केबल अज्ञात चोरों द्वारा काटकर चोरी कर ली गई है। रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए पुलिस को सूचना मिली कि घोड़ा रोड ब्रिज के पास एक संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा है। घेराबंदी कर पुलिस ने आरोपी इजरायल अली (33 वर्ष), निवासी कोलारस को पकड़ा। सघन पूछताछ में आरोपी ने अपने साथियों गोलू उर्फ सहारा परिहार, अनीस एवं शब्बीर खान के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी की निशानदेही पर चोरी गई केबल से निकाला गया जला हुआ कॉपर तार बरामद किया गया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)