शिवपुरी के कोलारस का मामला 30 के अंडे लेने पर दिया था 500 का नोट;अंडे के रुपयों को लेकर विवाद में लाठी-डंडे चले

Nikk Pandit
0
शिवपुरी जिले के कोलारस कस्बे में अंडे के पैसों के लेन-देन को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर ली है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम खटीक मोहल्ला निवासी कुनाल धानुक कटरा मोहल्ला स्थित आविद खान की अंडे की दुकान पर अंडे लेने पहुंचा था। कुनाल का आरोप है कि उसने 30 रुपए के अंडे खरीदे और 500 रुपए का नोट दिया, लेकिन दुकानदार ने 500 रुपए का नोट लेने से इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया।

पैसे वापस न मिलने पर कुनाल ने अपने साथियों दीपक और भरत धानुक को मौके पर बुलाया। इसके जवाब में आविद खान ने समीर खान, सोहिल खान और मोईन खान को बुला लिया। आरोप है कि इसके बाद आविद, समीर, सोहिल और मोईन ने लाठियों व डंडों से कुनाल, दीपक और भरत के साथ मारपीट की।

पीड़ित कुनाल धानुक की शिकायत पर कोलारस थाना पुलिस ने आविद, समीर, सोहिल और मोईन खान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)