ढेकुआ गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 11 भैंसों की मौत, किसान को आठ लाख का नुकसान

Shivpuri First
0

 

परिवार बाल-बाल बचा

शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के ढेकुआ गांव में शनिवार देर रात आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में एक ग्रामीण की 11 भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना रात करीब दो बजे की है, जब तेज बारिश और आंधी के बीच बिजली गिरी।

ग्रामीण सुघर सिंह गुर्जर ने बताया कि रात 12 बजे के बाद से मौसम खराब हो गया था। तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही थी। उस समय वह अपने परिवार के साथ कमरे में सो रहे थे। उनके कमरे से करीब सात फीट की दूरी पर एक कच्चे कमरे में उनकी 11 भैंसें बंद थीं। तभी रात दो बजे तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली सीधे उसी कमरे पर गिरी, जहां भैंसें बंधी थीं।

बिजली गिरने की आवाज सुनकर जब परिवार के लोग बाहर आए, तो देखा कि कमरे में बंद सभी 11 भैंसों की मौत हो चुकी है। इस घटना से सुघर सिंह को करीब आठ लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

गनीमत रही कि आकाशीय बिजली सिर्फ सात फीट की दूरी पर गिरी, जिससे सुघर सिंह और उनका परिवार बाल-बाल बच गया। घटना की सूचना मिलते ही रविवार को पटवारी मौके पर पहुंचे और नुकसान का पंचनामा बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजा है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)