शिवपुरी जिले में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के जनता दरबार का असर दिखाई देने लगा है। आमजन द्वारा जनसमस्याओं को लेकर दिए गए आवेदन न सिर्फ सुने जा रहे हैं, बल्कि उन पर कार्यवाही भी हो रही है। खास बात यह है कि खुद केंद्रीय मंत्री सिंधिया इन शिकायतों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और उनके निराकरण की जानकारी संबंधित आवेदकों को पत्र के माध्यम से दी जा रही है।
इसी कड़ी में कोलारस के समाजसेवी एवं अग्रवाल समाज अध्यक्ष महावीर जैन द्वारा दिनांक 10 फरवरी 2025 को आयोजित जनसुनवाई शिविर में किन्नर समुदाय की दादागिरी, जबरन वसूली और अभद्र व्यवहार को लेकर शिकायत की गई थी। महावीर जैन ने अपने आवेदन में बताया था कि क्षेत्र में किन्नरों द्वारा लड़का होने पर 50 हजार रुपये और सोने की अंगूठी, वहीं शादी के मौके पर 1 लाख रुपये की मांग की जाती है। मांग पूरी न होने पर गाली-गलौच, झगड़े और अभद्रता की जाती है, जिससे आमजन विशेषकर गरीब तबका परेशान है।
इस गंभीर शिकायत को संज्ञान में लेते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने तत्काल जिला प्रशासन को जांच के निर्देश दिए। मामले की जांच एसडीओपी कोलारस विजय यादव को सौंपी गई। जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि इस संबंध में थाने पर कोई लिखित शिकायत नहीं की गई थी, परंतु जनता की पीड़ा को समझते हुए पुलिस प्रशासन ने किन्नर समुदाय के लोगों की बैठक बुलाकर उन्हें समझाइश दी और भविष्य में इस प्रकार की कोई गतिविधि न करने की चेतावनी दी।
जांच प्रतिवेदन पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ को प्रेषित किया गया। साथ ही शिकायतकर्ता महावीर जैन और किन्नर समुदाय के बीच आपसी समझौता भी कराया गया, जिसमें किसी प्रकार से जनता को परेशानी हो ऐसा आर्थिक दबाव ना डालने की विशेष सहमति हुई। जिसकी प्रति भी एसपी कार्यालय को भेजी गई है।
मामले के निराकरण के बाद स्वयं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महावीर जैन को पत्र लिखकर कार्यवाही की जानकारी दी। अपने पत्र में सिंधिया ने लिखा, "आपकी शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करते हुए जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया था। अब मुझे अवगत कराया गया है कि किन्नर समुदाय को समझाइश दी गई है और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए उन्हें चेतावनी दी गई है। मैं आपके और आपके परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करता हूँ।"
जनता दरबार बना उम्मीद की किरण -
कोलारस में आयोजित सांसद सिंधिया का जनता दरबार आमजन के लिए उम्मीद की किरण साबित हुई है। महावीर जैन की शिकायत के निराकरण के साथ अवैध मांग पर भी रोक लगी है।