शिवपुरी शहर में समलैंगिक संबंधों से जुड़ा एक मामला सामने आया है। हरियाणा की रहने वाली एक महिला अपनी साथी को लेने शिवपुरी पहुंची, लेकिन परिवार के विरोध के चलते मामला महिला थाना पहुंच गया। बताया जा रहा है कि दोनों महिलाएं पिछले कुछ महीनों से साथ रह रही थीं और अब कोर्ट मैरिज की तैयारी में हैं।
इंस्टाग्राम पर हुई थी मुलाकात, नजदीकियां बढ़ीं
हरियाणा की महिला ने बताया कि चार साल पहले इंस्टाग्राम पर उसकी मुलाकात शिवपुरी की महिला से हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और उन्होंने पति-पत्नी की तरह साथ रहने का फैसला किया। दोनों पिछले चार महीने से हरियाणा में रह रही थीं। वे एक आश्रम में नौकरी करती थीं, लेकिन आश्रम के बाहर किराये के मकान में रहती थीं। वहीं से अपने काम पर जाती थीं और अपने बच्चों की देखभाल भी कर रही थीं।
तलाक के नाम पर बुलाया, वापस नहीं भेजा
शिवपुरी की महिला ने बताया कि उसके पति और परिजनों ने 15 अप्रैल को तलाक के कागजातों पर हस्ताक्षर कराने के बहाने उसे शिवपुरी बुलाया और फिर उसे वापस नहीं जाने दिया। आरोप है कि परिजनों ने उसके साथ मारपीट भी की। जब यह जानकारी हरियाणा की महिला को मिली, तो वह शिवपुरी पहुंची और अपनी साथी को साथ ले जाने की कोशिश की। मामले ने तूल पकड़ा और पुलिस थाने तक पहुंच गया।
"पति-पत्नी की तरह रहते हैं, तलाक के बाद करेंगे कोर्ट मैरिज"
शिवपुरी की महिला ने बताया कि वह पत्नी और हरियाणा की महिला पति की तरह रहते हैं। दोनों साथ कमाते हैं और बच्चों की जिम्मेदारी भी साझा करते हैं। वह अब अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती और तलाक लेने के बाद हरियाणा की महिला के साथ कोर्ट मैरिज करना चाहती हैं।
परिजनों ने लगाए आरोप, महिला ने किया खंडन
महिला के पति और मां ने हरियाणा की महिला पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह उनकी बेटी से जिस्मफरोशी का धंधा करवा रही है और बच्चों को बेच सकती है। हालांकि हरियाणा की महिला ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि वह तलाकशुदा है और अपनी साथी के साथ सम्मानपूर्वक जीवन बिताना चाहती है।
पुलिस कर रही जांच
महिला थाना प्रभारी सोनम रघुवंशी ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों की काउंसलिंग कराई जा रही है। पुलिस सभी तथ्यों की जांच कर रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।