केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार रात शिवपुरी पहुंचकर अरुणाचल प्रदेश में शहीद हुए आईटीबीपी जवान गौरव सेंगर को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिजनों से भेंट की। लेकिन इसी दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच अचानक से बिगड़ते हालातों को देखते हुए उन्होंने अपना चार दिवसीय संसदीय दौरा तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया और आपात रूप से ग्वालियर रवाना हो गए।
सिंधिया रात करीब 8:00 बजे शिवपुरी पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने जिले के चार शोक संतप्त परिवारों से भेंट की और कहा –
"अब आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का सफर शुरू हो चुका है, और इस लड़ाई में पूरा देश भारत के साथ खड़ा है।"
उन्होंने यह भी कहा कि
"यह लड़ाई सिर्फ सीमाओं की नहीं, मानवता की रक्षा की लड़ाई है। अब भारत चुप बैठने वाला नहीं है।"
माना जा रहा है कि भारत-पाक सीमा पर तनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी बैठकों में भाग लेने के लिए उन्हें दिल्ली बुलाया गया है।
ग्वालियर एयरपोर्ट से सभी फ्लाइट्स रद्द होने के कारण वे या तो ग्वालियर में रात्रि विश्राम करेंगे या फिर जैसे ही सुविधा मिलेगी, दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
शिवपुरी में अचानक दौरा रद्द किए जाने की खबर के बाद प्रशासन और पार्टी संगठन में भी हलचल देखी गई। मंत्री सिंधिया का यह फैसला दर्शाता है कि वे राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हैं और संकट की घड़ी में हर मोर्चे पर तैयार हैं।