भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अफवाहों और फेक न्यूज की बाढ़ सी आ गई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार भी अब एक्टिव हो गई है और आधिकारिक जानकारी साझा करने के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रयास शुरू कर दिए हैं।
इसी क्रम में भारतीय सेना की जानी-मानी अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी (Col Sofiya Qureshi) ने भी मोर्चा संभालते हुए अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर आधिकारिक रूप से दस्तक दी है। उन्होंने अपने वेरीफाइड अकाउंट से देशवासियों से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर ही भरोसा करें।
कर्नल कुरैशी भारतीय सेना में महत्वपूर्ण पदों पर रह चुकी हैं और पहली भारतीय महिला अधिकारी हैं जिन्होंने विदेशी सैन्य दल का नेतृत्व किया था। उनके सोशल मीडिया पर आने को विशेषज्ञ एक सकारात्मक कदम मान रहे हैं, जिससे लोगों को सही जानकारी मिल सकेगी और देश विरोधी प्रोपेगेंडा पर भी लगाम लगेगी।
सरकार और सुरक्षा एजेंसियां भी सोशल मीडिया पर फैल रही भ्रामक सूचनाओं पर नजर बनाए हुए हैं और आम जनता से अपील कर रही हैं कि किसी भी असत्यापित जानकारी को साझा न करें।