खनियाधाना। भरतपुरा गांव के युवा पुष्पेंद्र सिंह लोधी ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा में इतिहास विषय से चयनित होकर गांव और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बीती रात घोषित हुए परिणाम में पुष्पेंद्र का चयन उनके पहले ही प्रयास में हुआ।
कृषक परिवार से ताल्लुक रखने वाले पुष्पेंद्र ने इंदौर में रहकर बिना किसी कोचिंग के स्वअध्ययन के बल पर यह सफलता हासिल की। वे वर्तमान में देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय से इतिहास विषय में शोध कार्य (Ph.D.) कर रहे हैं। भविष्य में उनका लक्ष्य सिविल सेवा में जाना है।
पुष्पेंद्र की इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता, गुरुजनों, मित्रों और संबंधियों ने उन्हें बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की है। ग्रामीण क्षेत्र से आने के बावजूद उनकी यह उपलब्धि कई युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है।