चंबल संभाग से जुड़े विकास कार्यों की श्रृंखला में गुना सांसद एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज भिंड से आए जन प्रतिनिधिमंडल के साथ नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भेंट की। बैठक के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने भिंड से होकर गुजरने वाले NH-719 के चौड़ीकरण का अनुरोध किया, जिसे गडकरी ने सकारात्मक रूप से स्वीकार करते हुए आवश्यक निर्देश जारी किए। पूर्व में हुई कुछ दुर्घटनाओं के बाद से इस दो लेन राजमार्ग को चार लेन में विस्तारित करने की मांग लगातार उठाई जा रही थी। सिंधिया ने इस गंभीर स्थिति से अवगत कराते हुए मार्ग को चार लेन में विस्तारित करने का आग्रह किया, जिसे गडकरी ने सहर्ष स्वीकार किया। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए बताया कि इस मार्ग की डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) अंतिम चरण में है और उसके पूर्ण होते ही निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कर दिया जाएगा।
सिंधिया की पहल पर NH-719 के अपग्रेड को मंजूरी, “गडकरी ने दी हरी झंडी -
विदित हो कि पूर्व में भी सिंधिया के अनुरोध पर सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ₹4200 करोड़ की लागत से बनने वाले 88 किमी लंबे आगरा-ग्वालियर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को स्वीकृति, ₹784 करोड़ की लागत से 28.8 किमी लंबे रायरू-पनिहार वेस्टर्न बायपास के निर्माण को मंजूरी , ग्वालियर में एलिवेटेड रोड (स्वर्णरेखा मार्ग) को दो चरणों में स्वीकृति दी थी।
• फेज 1: IIITM से लक्ष्मीबाई प्रतिमा तक, 447 करोड़, लंबाई 6 किमी।
• फेज 2: लक्ष्मीबाई प्रतिमा से हनुमान बंध तक, 926 करोड़, लंबाई 13 किमी
इसी श्रृंखला में आज ग्वालियर-इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-719) के फोर लेन चौड़ीकरण को केंद्र सरकार की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इस निर्णय पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि गडकरी ने जनसुविधा और क्षेत्रीय विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया, जिसके लिए वे उनके प्रति धन्यवाद और कृतज्ञता प्रकट करते हैं।
बैठक में शामिल हुए प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं संतजन -
उक्त बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भिंड से आए सम्माननीय प्रतिनिधियों में सांसद संध्या राय, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र नरवरिया एवं दंदरौआ सरकार रामदास महाराज और अवधूत हरिनिवास महाराज, रामभूषण दास महाराज, कालिदास महाराज, राघवपुरी महाराज, उमेश दास महाराज, रामधुन दास महाराज, रामेश्वर दास महाराज, राहुल भारद्वाज, सुनील शर्मा सहित कई अन्य प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी प्रतिनिधियों ने अपनी मांगों को पूर्ण किए जाने पर केंद्रीय मंत्रियों सिंधिया और गडकरी के प्रति आभार व्यक्त किया।
https://x.com/JM_Scindia/status/1934913584678539665?t=j-qUtsSFZc0a_b9DLvr2AQ&s=19