राशन नहीं मिलने से नाराज लोगों ने किया हंगामा, खाली बोरियों पर रखे राशन कार्ड, मांगा राशन

Shivpuri First
0


सागर शर्मा, शिवपुरी ।। शहर के वार्ड क्रमांक 21 स्थित शी की कोठी के पास संचालित शासकीय राशन दुकान पर समय पर राशन न मिलने से नाराज लोगों ने रविवार को हंगामा कर दिया। विरोध स्वरूप लोगों ने खाली बोरियों पर अपने राशन कार्ड रखकर कतार लगाई और जल्द राशन वितरण की मांग की।


जानकारी के अनुसार, वर्षाकाल के मद्देनजर शासन द्वारा हितग्राहियों को जून, जुलाई और अगस्त तीन माह का राशन एक साथ वितरित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन वार्ड 21 की दुकान पर अभी तक राशन नहीं बंटा, जिससे लोग खासे नाराज हैं।


हर बार 10 तारीख तक मिल जाता था राशन, अब ताले मिलते हैं दुकान पर - 


राशन लेने पहुंची महिला विमला ने बताया कि पहले हर महीने की 10 तारीख तक राशन मिल जाता था, लेकिन बीते तीन माह से सेल्समैन बदला है, तभी से समय पर राशन नहीं मिल रहा। साथ ही प्रत्येक हितग्राही को डेढ़ किलो अनाज कम दिया जा रहा है।


इसी तरह विनोद ने बताया कि वह चार दिन से दुकान के चक्कर काट रहा है, लेकिन हर बार ताले लटके मिलते हैं। इस कारण वह मजदूरी पर भी नहीं जा सका, जिससे उसके परिवार की रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है।


29 जून तक नहीं बंटा जून माह का राशन - 


गीता बाजपेई ने बताया कि जून माह का राशन अब तक नहीं मिला है। आज 29 जून है और तीन माह का राशन एक साथ मिलने की उम्मीद में लोग रोज दुकान आ रहे हैं, लेकिन खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। उन्हें मजबूरी में बाजार से महंगा राशन खरीदना पड़ रहा है।


सेल्समैन बोला – तौल कांटा खराब - 


लोगों के विरोध की खबर मिलते ही राशन दुकान का सेल्समैन दिनेश गौड़ मौके पर पहुंचा। उसने सफाई देते हुए कहा कि इस बार तीन माह का राशन एक साथ बांटना है, इसलिए वितरण में देरी हुई। साथ ही बताया कि दुकान का तौल कांटा खराब हो गया है, जिसे जल्द ठीक करवाया जा रहा है। जैसे ही वह दुरुस्त होगा, सभी हितग्राहियों को पूरा राशन वितरित कर दिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)