राज्यपाल के नाम कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, वन भूमि पर अवैध कब्जा हटाने की मांग

Shivpuri First
0


सागर शर्मा, शिवपुरी ।। तहसील के ग्राम चिटोरीकलां व चिटोरीखुर्द के ग्रामीण सोमवार को बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे और राज्यपाल के नाम ज्ञापन शिवपुरी कलेक्टर को सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने वन विभाग की भूमि पर दबंगों द्वारा किए गए अवैध कब्जे को हटाने की मांग की है।


ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि चिटोरीकलां स्थित आंगनवाड़ी से चिटोरीखुर्द की ओर जाने वाले मार्ग के बीच में वन विभाग के पुराने मुनारे स्थित हैं, जिनके आसपास की शासकीय भूमि पर कुछ दबंग व्यक्तियों ने जबरन कब्जा कर लिया है और खेती कर रहे हैं। इस अवैध कब्जे को स्थानीय वीट प्रभारी व वन विभाग के कुछ कर्मचारियों का संरक्षण प्राप्त है, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है।


ग्रामीणों ने बताया कि उक्त दबंगों ने न केवल वन भूमि पर कब्जा किया है, बल्कि मवेशियों के आवागमन के रास्ते भी बंद कर दिए हैं। यही नहीं, वनभूमि में स्थित पुराने तालाब की जमीन पर भी अतिक्रमण कर खेती की जा रही है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि वन विभाग के कुछ कर्मचारी दबंगों से मिलीभगत कर कार्रवाई से बचते रहे हैं।


टीम गठित कर मौके पर जांच की मांग - 


ग्रामीणों ने  मांग की है कि शिवपुरी वन विभाग से एक जांच टीम गठित कर मौके का मुआयना कराया जाए और जो लोग वन भूमि पर अवैध कब्जा किए हुए हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही खाली पड़ी वन भूमि पर पुराने सर्वे के अनुसार पौधरोपण और नर्सरी विकसित की जाए।


ग्रामीणों द्वारा तैयार पंचनामा में यह स्पष्ट किया गया है कि यह कब्जा सामूहिक समस्या बन चुका है और इससे न केवल वन भूमि का नुकसान हो रहा है, बल्कि ग्रामवासियों के जीवन पर भी असर पड़ रहा है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)