सागर शर्मा, शिवपुरी।। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सोमवार को तीन पुलिसकर्मियों के सेवानिवृत्त होने पर गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले ने कार्यवाहक सउनि अशोक सिंह जादौन, कार्यवाहक सउनि सलीम उल्ला खान और कार्यवाहक प्रधान आरक्षक दीवान सिंह को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
समारोह में सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को उनके लंबे सेवाकाल के अनुभवों को साझा करने का अवसर भी दिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी सेवानिवृत्तजनों को सम्मान स्वरूप प्रमाण पत्र, शॉल-श्रीफल और ट्रॉली बैग भेंट कर विदाई दी गई। पुलिस अधिकारियों ने उनके समर्पित सेवाभाव और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करते हुए उन्हें भावभीनी शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक अनिल कवरेती, सूबेदार/स्टेनो आशीष पटेरिया, सूबेदार/स्टेनो आमिर कुरैशी, सूबेदार भानू प्रताप और मुख्य लिपिक योगेश्वरी शिवहरे सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।