देशी कट्टे के साथ युवक गिरफ्तार, बैराड पुलिस की कार्यवाही, आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज

Shivpuri First
0

 


सागर शर्मा, शिवपुरी ।। जिले के बैराड थाना पुलिस ने शनिवार को अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम बैरजा के पास कुवरपुर तिराहे से आरोपी अनारसिंह पुत्र सीताराम रावत उम्र 32 साल निवासी ग्राम बैरजा को एक देशी कट्टे और एक जिंदा राउंड के साथ पकड़ा गया। जब्त हथियार की अनुमानित कीमत करीब 5 हजार रुपये बताई गई है।


पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना बैराड में अपराध क्रमांक 194/2025 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


इस कार्रवाई को अंजाम पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी संजय चतुर्वेदी के निर्देशन में अंजाम दिया गया।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

इस सफल गिरफ्तारी में निरीक्षक रविशंकर कौशल के साथ प्रधान आरक्षक 538 सुरेन्द्र भगत, प्रआर. 947 इकबाल अहमद, आर. 1107 धर्मपाल, आर. 1101 चैतन राठौर और आर. 875 ज्ञान सिंह की विशेष भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)