RTE में चयन होने के बावजूद छात्र को स्कूल ने नहीं दिया प्रवेश, अंतिम तारीख नजदीक, गार्जियन ने कलेक्टर से लगाई गुहार

Shivpuri First
0


सागर शर्मा, शिवपुरी ।। शिवपुरी में शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत चयनित एक छात्र का एडमिशन जिले के किड्स गार्डन स्कूल दर्रोनी में नहीं हो पा रहा है। स्कूल ने सीट फुल होने का हवाला देकर प्रवेश देने से मना कर दिया है, जबकि छात्र का नाम विधिवत लॉटरी के माध्यम से स्कूल में चयनित हुआ है। इसको लेकर छात्र के अभिभावक ने जिलाधीश को आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम रातौर निवासी गजेन्द्र जाटव ने अपने भतीजे रेहान जाटव पुत्र स्वर्गीय मंजीत जाटव का आरटीई सत्र 2025-26 के तहत ऑनलाइन आवेदन किया था, जिसका एप्लीकेशन नंबर 3235610 है। लॉटरी में रेहान का नाम किड्स गार्डन स्कूल दर्रोनी, शिवपुरी में कक्षा पहली में चयनित हुआ।


गजेन्द्र ने बताया कि वह दिनांक 26 जून को समस्त आवश्यक दस्तावेजों के साथ स्कूल में पहुंचे, लेकिन स्कूल प्रशासन ने सीट फुल होने का तर्क देकर एडमिशन से मना कर दिया। इस संबंध में गजेन्द्र ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी को 27 जून को एक लिखित आवेदन भी दिया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।


उन्होंने बताया कि प्रवेश की अंतिम तिथि 30 जून है और यदि समय पर एडमिशन नहीं हुआ तो भतीजे का एक शैक्षणिक वर्ष खराब हो जाएगा। वहीं रेहान के पिता का पूर्व में देहांत हो चुका है और परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है। ऐसे में आरटीई के तहत मिलने वाला यह मौका उनके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।


गजेन्द्र जाटव ने जिलाधीश से निवेदन किया है कि वे संबंधित स्कूल को तत्काल छात्र रेहान जाटव का प्रवेश सुनिश्चित कराने के निर्देश जारी करें, ताकि एक जरूरतमंद बच्चे का भविष्य अधर में न लटक जाए।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)