बरसते पानी में तिरपाल के सहारे अंतिम संस्कार, जर्जर टीनशेड ने खोली पहाड़ा खुर्द पंचायत की पोल

Shivpuri First
0

 


- पहाड़ा खुर्द में बुजुर्ग के निधन पर ग्रामीणों को करना पड़ा बारिश थमने का इंतजार, तिरपाल के नीचे हुआ अंतिम संस्कार


सागर शर्मा शिवपुरी ।। जिले की खनियाधाना जनपद के पहाड़ा खुर्द गांव से लाचारी की तस्वीरें सामने आई हैं। यहां शनिवार को हुई एक मौत के बाद बारिश में ग्रामीणों को अंतिम संस्कार की प्रक्रिया तिरपाल के नीचे पूरी करनी पड़ी। गांव के मुक्तिधाम की बदहाल व्यवस्था और पंचायत की लापरवाही ने लोगों को मजबूरी में इस हालात से गुजरने पर विवश कर दिया।


जानकारी के अनुसार, पहाड़ा खुर्द गांव निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग ओमकारलाल लोधी का शनिवार सुबह करीब 7 बजे निधन हो गया था। लेकिन गांव में शुक्रवार शाम से लगातार बारिश हो रही थी और मुक्तिधाम पर बना टीनशेड जर्जर हालत में है। ऐसे में ग्रामीण शव को बारिश में मुक्तिधाम नहीं ले जा सके।


करीब तीन घंटे तक बारिश थमने का इंतजार किया गया, लेकिन जब मौसम में सुधार नहीं हुआ तो मजबूरी में तिरपाल का इंतजाम कर अंतिम यात्रा निकाली गई और बरसते पानी के बीच तिरपाल के नीचे अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की गई।


पंचायत की लापरवाही बनी लाचारी की वजह - 


ग्रामीणों का कहना है कि पहाड़ा खुर्द पंचायत में आने वाले तीन गांव - पहाड़ा खुर्द, पहाड़ा कला और मेनबाड़ा गांव में वर्षों पहले मुक्तिधाम पर टीनशेड का निर्माण किया गया था, लेकिन समय रहते इनकी मरम्मत नहीं कराई गई। वर्तमान में टीनशेड की हालत इतनी खराब है कि बारिश में वहां खड़ा रहना भी संभव नहीं है।


जिम्मेदारियों से बचते दिखे जिम्मेदार - 


जब इस बारे में पंचायत सचिव रामस्वरूप शर्मा से बात की गई तो उन्होंने सरपंच पर जिम्मेदारी डालते हुए कहा कि सरपंच ने टीनशेड की मरम्मत को प्राथमिकता नहीं दी। वहीं, सरपंच अभिनंदन लोधी का कहना है कि बारिश के बाद तीनों गांवों के मुक्तिधाम में मरम्मत कार्य कराया जाएगा।


सवालों के घेरे में व्यवस्था - 


ग्रामीणों का कहना है कि हर साल बारिश के मौसम में उन्हें इसी तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। प्रशासन को इसकी जानकारी होने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)