पूर्व मंत्री के भतीजे ने दुकान में घुसकर की मारपीट, घटना सीसीटीवी में कैद

Shivpuri First
0

 


किसान बूट हाउस में घुसते ही कर्मचारी की गिरेबान पकड़ी, रिंकू राठखेड़ा, पवन व शैलू धाकड़ दिखाई दिए फुटेज में


सागर शर्मा, शिवपुरी ।। शहर के मध्य माधव चौक के पास कोर्ट रोड स्थित किसान बूट हाउस में शुक्रवार रात 9 बजे कुछ युवकों ने दुकान में घुसकर कर्मचारी से मारपीट कर दी। घटना उस वक्त हुई जब दुकान संचालक विवेक शर्मा मौजूद नहीं थे। युवक संचालक के बारे में पूछताछ करते रहे और न मिलने पर कर्मचारी अमिताभ आदिवासी से गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है।


सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर तीन युवक नजर आ रहे हैं, जिनमें एक ने खुद को पूर्व राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा का भतीजा रिंकू राठखेड़ा बताया है। फुटेज में रिंकू राठखेड़ा सबसे पहले दुकान के कर्मचारी अमिताभ की गिरेबान पकड़ता दिखाई दे रहा है, उसके साथ पवन धाकड़ और उसका भाई शैलू धाकड़ भी मौजूद थे। तीनों ने दुकान के अंदर हंगामा करते हुए कर्मचारी को धमकाया और फिर मौके से फरार हो गए।


दुकान संचालक विवेक शर्मा ने बताया कि युवक उन्हें पूछ रहे थे। जब वह नहीं मिले तो कर्मचारी को निशाना बनाया गया। जबकि उनसे कोई विवाद नहीं हुआ था। पीड़ित कर्मचारी अमिताभ आदिवासी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने पवन धाकड़, निवासी राठखेड़ा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य दो युवकों की पहचान कर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)