सागर शर्मा, शिवपुरी। कोतवाली थाना पुलिस ने सतर्कता और त्वरित कार्रवाई करते हुए बस यात्रा के दौरान महिला का बैग चोरी कर चुराए गए करीब 10 लाख रुपए कीमत के सोने के आभूषणों की चोरी का खुलासा महज 12 घंटे में कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी जितेंद्र केवट को गिरफ्तार कर चोरी गया पूरा माल भी बरामद कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, 2 जुलाई 2025 को फरियादिया कृष्णा राठौर निवासी जयपुर ने कोतवाली थाना शिवपुरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह बस क्रमांक RJ-PB-1547 से जयपुर से शिवपुरी आई थी। शिवपुरी पहुंचकर जब उसने ठाकुर बाबा कॉलोनी स्थित अपने घर पर बैग चेक किया तो उसमें रखे 100 ग्राम सोने के आभूषण और एक मोबाइल फोन गायब मिले। इस पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 464/25 धारा 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने तत्काल टीम बनाकर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू करने के निर्देश दिए और 10,000 रुपये के इनाम की घोषणा भी की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी टीआई कृपाल सिंह राठौड़ के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
टीम ने सबसे पहले शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच की और बस क्रमांक RJ-PB-1547 को घोड़ा चौराहे पर रोककर चेक किया। फुटेज खंगालने पर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया, जिसकी पहचान जैन मंदिर के सामने रहने वाले व्यक्ति के रूप में हुई। संदेह के आधार पर उसे रेलवे माल गोदाम के पास से पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम जितेंद्र केवट निवासी रन्नौद बताया और चोरी की वारदात कबूल कर ली।
पुलिस ने आरोपी से चोरी गए सोने के सभी आभूषण व मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं।
इनकी रही सराहनीय भूमिका:
थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़, उप निरीक्षक रामेंद्र चौहान, उप निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, सउनि आबिद खान, आरक्षक महेन्द्र तोमर, प्र.आर. अवधेश कुमार, आरक्षक बृजेश जादौन, अजय यादव, मुकेश वर्मा, संगम उपाध्याय, सीसीटीवी प्रभारी विनोद सिंह सिकरवार, उपेंद्र सिंह रावत, महिला आरक्षक ज्ञानवती रावत व आरक्षक सुनील जाट की विशेष भूमिका रही।