सागर शर्मा, शिवपुरी। करैरा थाना पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए अपहृत 17 वर्षीय नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर आरोपी मोहन उर्फ दम्मू केवट को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना 28 जून 2025 की है, जब पीड़िता के परिजनों ने करैरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गांव का ही मोहन उर्फ दम्मू केवट उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 509/25 धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर जिले में बालक-बालिकाओं की शीघ्र दस्तयाबी के लिए जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है। इसी के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और एसडीओपी करैरा शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने गंभीरता से कार्यवाही करते हुए बालिका की तलाश शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस ने बालिका को दस्तयाब कर लिया तथा आरोपी मोहन उर्फ दम्मू पुत्र मुन्नालाल केवट (उम्र 24 वर्ष, निवासी रामनगर गधाई) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। मामले में आगे की विवेचना के दौरान प्रकरण में धारा 87, 64(1), 3(5) बीएनएस और 3/4 पॉक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई है।
इस सराहनीय कार्रवाई में करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई, उप निरीक्षक अंजली सिंह, प्रधान आरक्षक 689 वीरेंद्र सिंह और महिला आरक्षक नीलम परिहार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।