दिनारा थाना पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 लीटर देशी हाथ भट्टी की कच्ची शराब और एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त सामग्री की कुल कीमत 80 हजार रुपए आंकी गई है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन और थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी के नेतृत्व में की गई। यह अभियान जिले में अवैध जुआ, शराब एवं हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान का हिस्सा है।
ऐसे की गई कार्रवाई -
दिनांक 22 जुलाई 2025 को थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर दो कैनों में कच्ची शराब लेकर दिनारा की ओर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम दाबर देही तिराहे पर चेकिंग के लिए रवाना हुई। मौके पर एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को रोका गया, जिनके पास 40 लीटर व 60 लीटर की दो नीली प्लास्टिक कैनों में कुल 100 लीटर कच्ची शराब पाई गई।
आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम शिवम साहू पुत्र कमलेश साहू उम्र 23 वर्ष और सोनू अहिरवार पुत्र संतोष अहिरवार उम्र 22 वर्ष निवासी बड़ोन कला, थाना गोराघाट, जिला दतिया बताए। जब उनसे शराब के परिवहन व बिक्री का लाइसेंस मांगा गया, तो वे कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके।
पुलिस ने मौके से मोटरसाइकिल कीमत ₹70,000 और 100 लीटर कच्ची शराब कीमत ₹10,000 जब्त कर दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय करैरा में पेश किया।
इनकी रही सराहनीय भूमिका -
थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी, सउनि सुल्तान सिंह, प्र.आर. घनश्याम सिंह परमार (612), आरक्षक आनंद शर्मा, हुकुम सिंह, शिवम विश्वकर्मा, रामपाल जाट, सैनिक विशाल शर्मा।