सागर शर्मा, शिवपुरी।।बैराड़ थाना क्षेत्र में 72 वर्षीय बुजुर्ग से उनके गुमशुदा बेटे को वापस लाने का झांसा देकर 60 हजार रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को बैराड़ पुलिस ने मात्र 48 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 7000 रुपये की नकदी भी बरामद की गई है।
जानकारी के अनुसार, फरियादी खैरू जाटव पुत्र लड्डू जाटव निवासी वार्ड नंबर 7 बैराड़ ने 30 जून 2025 को थाना बैराड़ में शिकायत दर्ज कराई थी। फरियादी ने बताया कि नरेन्द्र रावत, बलवीर रावत दोनों निवासी लालगढ़ थाना सिरसोद एवं रामअवतार रावत निवासी बीलबरा, थाना बैराड़ ने आपराधिक षड्यंत्र के तहत उसके गुमशुदा बेटे को वापस लाने का झांसा देकर 60 हजार रुपये ठग लिए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी नरेन्द्र रावत के विरुद्ध अपराध क्रमांक 200/25 धारा 318(4), 61 बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी शिवपुरी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी बैराड़ निरीक्षक रविशंकर कौशल के नेतृत्व में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी नरेन्द्र रावत को टोरिया तालाब किनारे से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने 15 हजार रुपये की राशि में से 7000 रुपये अपने पास होने की बात स्वीकार की, जिसे पुलिस ने मौके से जप्त कर लिया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक रविशंकर कौशल, उपनिरीक्षक आर.एस. चौकोटिया, सउनि हरिओम पाण्डेय, आरक्षक 1048 कुलदीप शर्मा, आरक्षक 1095 अखलेश धाकड़ एवं आरक्षक 313 मांगीलाल गुर्जर की विशेष भूमिका रही।