कोर्ट जाने की कहकर निकला युवक रहस्यमयी हालात में मिला मृत, रात 3 बजे मेडिकल कॉलेज में लावारिस छोड़कर भागे साथी

Shivpuri First
0

 


कैमरे की फुटेज से लोडिंग सवारों की पहचान में जुटी पुलिस


सागर शर्मा, शिवपुरी।। जिले के मेडिकल कॉलेज में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। रात करीब 3 बजे अज्ञात युवक उसे लोडिंग वाहन में डालकर कॉलेज परिसर में छोड़कर भाग गए। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान कोलारस कस्बे के इंदिरा कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय अनिल जाटव पुत्र बाबूलाल जाटव के रूप में हुई है। इधर परिजनों ने अनिल की हत्या के आरोप लगाते हुए एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।


अनिल के भाई राजकुमार जाटव ने बताया कि उसका भाई सोमवार सुबह कोर्ट की तारीख का कहकर घर से निकला था और पत्नी से कुछ पैसे भी लिए थे। देर रात कोलारस मानीपुरा निवासी विनोद जाटव ने फोन कर बताया कि अनिल को करंट लग गया है, वह मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। जब वे मंगलवार सुबह करीब 5 बजे मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो अनिल मृत अवस्था में मिला। उसकी मौत कब, कहां और कैसे हुई इसका पता फिलहाल नहीं लग सका है।


इस पूरे मामले में विनोद जाटव ने फोन पर बताया कि उसे रात में कोलारस कॉलेज रोड निवासी रामपाल लोधी का फोन आया था, जिसमें बताया गया कि अनिल को बिजली के खंभे से करंट लग गया है। इसके बाद विनोद, ब्रिजेंद्र और एक अन्य युवक के साथ अनिल को लोडिंग में डालकर मेडिकल कॉलेज ले गए और वहां छोड़ दिया।


फिलहाल पुलिस को अभी तक यह स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है कि अनिल की मौत कैसे, कहां और किन परिस्थितियों में हुई। कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि मेडिकल कॉलेज परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से लोडिंग वाहन और साथ आए लोगों की पहचान की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराकर मर्ग कायम कर लिया गया है। मर्ग डायरी और पीएम रिपोर्ट कोलारस थाना भेजी जा रही है, जहां से आगे की जांच की जाएगी।


पहले से दर्ज हैं बिजली चोरी के मामले - 


जानकारी के अनुसार अनिल जाटव और उसके कुछ साथियों पर पूर्व में बिजली के तार चोरी करने के कई मामले कोलारस थाने में दर्ज हैं। ऐसे में अनिल की मौत को लेकर संदेह और भी गहराता जा रहा है। पुलिस अब हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)