शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र में बेसहारा गौवंश की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। शनिवार को अज्ञात वाहनों ने दो अलग-अलग जगहों पर चार गायों को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पहली घटना बदरवास के सुमैला ओवरब्रिज पर हुई, जहां तीन गायों की टक्कर से मौत हो गई, जबकि दूसरी घटना बामौर स्थित उत्तम ढाबा के पास हुई, जहां एक गाय वाहन की चपेट में आ गई।
इससे पहले बुधवार को भी बदरवास क्षेत्र में ऐसी ही घटनाएं हुई थीं। सुमैला-बदरवास मार्ग और वासुदेव कुटुंब के पास चार गायों की अज्ञात वाहनों से टक्कर में मौत हो चुकी है। इस प्रकार बीते तीन दिनों में कुल 8 गायें सड़क हादसों में दम तोड़ चुकी हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बदरवास क्षेत्र सहित सुमैला गांव में सरकार द्वारा गौशालाएं संचालित की जा रही हैं, फिर भी बड़ी संख्या में गौवंश सड़कों पर घूमता रहता है। बारिश के इस मौसम में यह स्थिति और खतरनाक हो गई है, क्योंकि गांव में जमीन गीली होने के कारण गायें सड़कों पर बैठ जाती हैं। रात के समय वाहन चालकों को ये नजर नहीं आतीं, जिससे हादसे बढ़ रहे हैं।
चिंताजनक बात यह भी है कि कुछ हादसे ऐसे लोगों के साथ भी हो चुके हैं, जो सड़कों पर बैठी गायों को बचाने का प्रयास कर रहे थे।