शिवपुरी शहर में अतिक्रमण के खिलाफ नगर पालिका की बड़ी कार्रवाई, चालान और जब्ती की कार्रवाई

Shivpuri First
0

 





शहर के कई इलाकों से हटाए गए ठेले, सामान जप्त, दुकानदारों को समझाइश


सागर शर्मा, शिवपुरी।।शहर में अतिक्रमण को लेकर शनिवार शाम नगर पालिका की अतिक्रमण हटाने वाली टीम ने एक बार फिर सख्त कार्रवाई करते हुए विभिन्न इलाकों में अस्थाई अतिक्रमण हटाए। इस दौरान जहां कुछ दुकानदारों के चालान काटे गए, वहीं हाथ ठेला और रेडी वालों को समझाइश दी गई कि वे मुख्य मार्गों और सार्वजनिक स्थानों पर अवरोधक न बनाएं।


कार्रवाई की शुरुआत पुराने बस स्टैंड से की गई, जहां दोनों ओर लगे अतिक्रमण हटाए गए। इसके बाद टीम विष्णु मंदिर के पास पहुंची और वहां ठेले व्यवस्थित कराए गए। रोड पर सामान फैलाने को लेकर अग्रवाल हार्डवेयर पर 500 रुपए का चालान काटा गया, वहीं पार्किंग व्यवस्था न होने पर स्वाति लॉज पर 200 रुपए का जुर्माना लगाया गया।


सिद्धेश्वर मेला ग्राउंड क्षेत्र से बिल्डिंग मटेरियल हटाने के निर्देश संबंधित लोगों को दिए गए। वहीं फिजिकल संपवेल क्षेत्र से अवैध रूप से लगे हाथ ठेले व रेडी जप्त की गईं। इसी तरह टीवी टावर रोड और करौंदी संपवेल के पास से भी अतिक्रमण हटाया गया।


नगर पालिका की टीम ने शहर के प्रमुख चौराहों—माधव चौक, कमलागंज, श्रीलाल का बाड़ा सहित अन्य क्षेत्रों में मुनादी कर लोगों से अतिक्रमण हटाने की अपील की। टीम ने स्पष्ट किया है कि अगर संबंधित लोग स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाते हैं, तो फिर जबरन कार्रवाई की जाएगी।


अभियान का नेतृत्व अतिक्रमण दस्ता प्रभारी अशोक खरे ने किया। उनके साथ नगर पालिका की टीम मौके पर मौजूद रही। नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाने की यह मुहिम शहर को सुव्यवस्थित और यातायात सुचारु बनाने की दिशा में उठाया गया कदम बताया जा रहा है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)