स्थायी वारंटी सुनील शर्मा को बैराड़ पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेश

Shivpuri First
0


सागर शर्मा,शिवपुरी। जिले में फरार/स्थायी वारंटियों की धरपकड़ अभियान के तहत बैराड़ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सोमवार 7 जुलाई को थाना बैराड़ पुलिस ने स्थायी वारंटी सुनील शर्मा निवासी गायत्री कॉलोनी शिवपुरी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।


जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और एसडीओपी पोहरी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में फरार वारंटियों की तलाश के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना प्रभारी निरीक्षक रविशंकर कौशल को मुखबिर से सूचना मिली कि एक स्थायी वारंटी थाना क्षेत्र में मौजूद है। सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने सुनील शर्मा पुत्र विधाधर शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।


इस कार्रवाई में निरीक्षक रविशंकर कौशल के साथ प्रधान आरक्षक महावीर गोस्वामी, आरक्षक चेतन राठौर एवं लोकेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)