सागर शर्मा, शिवपुरी। जिले में फरार और स्थायी वारंटियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अमोला थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चार साल से फरार चल रहे स्थायी वारंटी बल्लू पुत्र राजाराम ठाकुर निवासी ग्राम दिदावली को गिरफ्तार कर न्यायालय करैरा में पेश किया।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र के अधिक से अधिक वारंटियों को पकड़ने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। इन्हीं निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी करैरा शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में अमोला थाना पुलिस ने 7 जुलाई को गश्त के दौरान कार्रवाई करते हुए घसारई रोड से आरोपी बल्लू ठाकुर (उम्र 42 वर्ष) को धर दबोचा।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उनि अंशुल गुप्ता, सउनि हरदयाल जोशी, प्रधान आरक्षक राकेश सिंह सेंगर, आरक्षक मनोज कुमार, नीतेन्द्र सिंह और कुलदीप सिंह की सराहनीय भूमिका रही।