घर लौटे तो अच्छा नहीं लगा, बिना बताए फिर बुआ के घर के लिए पैदल निकल पड़े बच्चे, पुलिस ने ढूंढ निकाला

Shivpuri First
0

 



सागर शर्मा,शिवपुरी।। शहर के नौहरी कला क्षेत्र से लापता हुए चार नाबालिग बच्चों को कोतवाली पुलिस ने महज 12 घंटे में ढूंढकर सकुशल परिजनों को सौंप दिया। 


कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया 7 जुलाई की रात करीब 2:30 बजे फूलवती पत्नी लालाराम आदिवासी अपने परिजनों किरन व रानी आदिवासी के साथ थाना कोतवाली पहुंचीं और रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके चार नाबालिग बच्चे कार्तिक (9), सार्थिक (5), अनूप (7) और सुजीत (6) बिना बताए घर से कहीं निकल गए हैं।


मामला गंभीर था, लिहाजा कोतवाली पुलिस ने तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने रातभर हाईवे, रेलवे लाइन व संभावित स्थानों पर सर्च अभियान चलाया।


सुबह करीब 7 बजे चारों बच्चे एबी रोड पर पिपरसा हाईवे तिराहा के पास सड़क किनारे बैठे मिले। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे कुछ दिन पहले तेंदुआ थाना क्षेत्र स्थित अपनी बुआ के घर से लौटे थे, लेकिन घर आकर अच्छा नहीं लग रहा था। इसलिए बिना बताए फिर बुआ के घर के लिए पैदल ही निकल गए थे।


पुलिस ने चारों बच्चों को सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों को सौंप दिया। बच्चों के लापता होने से चिंतित परिजन राहत की सांस लेते नजर आए।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)