जिंदा हितग्राहियों को मृत बताने, आवास योजना में लापरवाही पर सचिव निलंबित

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले की जिला पंचायत सीईओ ने जिंदा हितग्राहियों को मृत घोषित कर शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित रखने सहित प्रधानमंत्री व जनमन आवास योजनाओं के निर्माण में लापरवाही बरतने वाले पंचायत सचिवों सहित जिला पंचायत सीईओ ने तीन पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया है।

जानकारी के अनुसार पोहरी जनपद की ग्राम पंचायत बमरा के पंचायत सचिव प्रीतमलाल वर्मा द्वारा गांव की जिंदा महिला जयंती शर्मा एवं मांगीलाल शर्मा को मृत घोषित कर दिया। ऐसे में पंचायत उक्त दोनों हितग्राही लंबे समय से शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित रहे। इसके अलावा गांव में सिर्फ 36 हितग्राहियों की ई-केवाइसी कराई गई है जबकि 1622 हितग्राहियों की ई-केवाइसी शेष हैं। इतना ही नहीं जनमन आवास में 17 हितग्राहियों को तीन किस्त प्राप्त होने के उपरांत भी डेढ़ माह में मात्र 2 आवास पूर्ण हो पाए हैं। पंचायत सचिव की इसी लापरवाही के चलते जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन ने प्रीतमलाल वर्मा को निलंबित करते हुए उनके स्थान पर बमरा के रोजगार सहायक रामकुमार शर्मा को सचिवीय कार्यों के लिए आगामी आदेश तक आदेशित किया है।

ई-केवाइसी सहित आवास योजना में बरती लापरवाही

करैरा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सिरसौद के पंचायत सचिव लालसिंह लोधी द्वारा 14 हजार 148 ई-केवाइसी के लक्ष्य में से सिर्फ 8172 हितग्राहियों की ई-केवाइसी की। प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना में 204 आवासों के लक्ष्य में से सिर्फ 18 आवास ही पूर्ण करवाए हैं। अभी भी 186 आवास अपूर्ण हैं। इसी प्रकार पीएम आवास जनमन योजना में 414 आवासों के लक्ष्य में से सिर्फ 63 आवास पूर्ण कराए हैं। समीक्षा बैठक में पंचायत सचिव इस लापरवाही पर कोई संतोषजनक जबाव नहीं दे पाया। इसी के चलते सीइओ जिपं ने सचिव को निलंबित कर दिया है।

इसी प्रकार करैरा जनपद की ग्राम पंचायत दिदावली के पंचायत सचिव संजीव कुशमारिया द्वारा 14 हजार 148 ई-केवाइसी के लक्ष्य में से सिर्फ 8172 हितग्राहियों की ई-केवाइसी की। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना में 51 आवासों के लक्ष्य में से सिर्फ 13 आवास ही पूर्ण करवाए हैं। अभी भी 38 आवास अपूर्ण हैं। इसी प्रकार पीएम आवास जनमन योजना में 135 आवासों के लक्ष्य में से सिर्फ 11 आवास पूर्ण कराए हैं। समीक्षा बैठक में पंचायत सचिव इस लापरवाही पर कोई संतोषजनक जबाव नहीं दे पाया।

इसी के चलते पंचायत सचिव संजीव कुशमारिया को निलंबित करते हुए, ग्राम पंचायत मामौनीकलां के पंचायत सचिव धीरज नीखरा को वहां का अतिरिक्त प्रभार अस्थाई रूप से दिया गया है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)