शौचालय निर्माण में बड़ा घोटाला! मृत लोगों के नाम पर भी निकाली गई राशि, ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

Shivpuri First
0


शिवपुरी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत इंदरगढ़ के ग्रामीणों ने रोजगार सहायक नरेन्द्र धाकड़ पर गंभीर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगाते हुए कलेक्टर को शिकायत सौंपी है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामवासियों के लिए स्वीकृत शौचालयों की राशि रोजगार सहायक ने निकाल तो ली, लेकिन न तो शौचालय बनवाए गए और न ही लोगों को कोई राशि दी गई।


जांच में यह भी सामने आया है कि कुछ ऐसे लोगों के नाम पर भी शौचालय की राशि निकाली गई है, जिनकी मृत्यु हो चुकी है। यह खुलासा ग्रामीणों की ओर से कराई गई जांच में हुआ, जिसमें गांव के घर-घर जाकर स्थिति का जायजा लिया गया। जांच के दौरान कई ऐसे नाम सामने आए जिनके घर शौचालय नहीं हैं, बावजूद इसके कागजों में निर्माण कार्य पूरा दिखाया गया है।


ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाए हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत मकानों के साथ बनने वाले शौचालयों को दो बार दर्ज कर डबल भुगतान लिया गया है। इसके चलते सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ है और पात्र हितग्राही योजना के लाभ से वंचित रह गए हैं।


ताराचंद धाकड़ सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि इस भ्रष्टाचार के खिलाफ उन्होंने पूर्व में भी शिकायत की थी, जिस पर जांच कर रिपोर्ट भी बनाई गई, लेकिन आज तक रोजगार सहायक नरेन्द्र धाकड़ के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस मामले में कड़ी जांच कर दोषी के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाए और निकाली गई राशि की वसूली सुनिश्चित की जाए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)