"नशे से दूरी है जरूरी" अभियान के तहत एसपी ने दिलाई शपथ, माधव चौक पर ऑटो यूनियन के साथ चला जनजागरूकता कार्यक्रम

Shivpuri First
0


मध्य प्रदेश शासन के निर्देश पर चलाए जा रहे "नशे से दूरी है जरूरी" जन जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को पांचवें दिन शिवपुरी पुलिस द्वारा शहर के माधव चौक पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने खुद मौके पर पहुंचकर लोगों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई।


अभियान के अंतर्गत एसपी राठौड़ ने उपस्थित नागरिकों व ऑटो चालकों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी और नशा मुक्त समाज की दिशा में योगदान देने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि यह अभियान 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक पूरे प्रदेश में संचालित किया जा रहा है, जिसके तहत जनसामान्य को जागरूक करने के लिए लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।


माधव चौक पर आयोजित इस कार्यक्रम में ऑटो यूनियन के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस दौरान एसपी अमन सिंह राठौड़, एडिशनल एसपी संजीव मुले सहित पुलिस अधिकारियों ने ऑटो वाहनों पर "नशे से दूरी" संबंधी स्लोगन वाले पर्चे चिपकाए। इसके साथ ही ऑटो चालकों व राहगीरों को भी नशे से दूर रहने की शपथ दिलवाई गई।


कार्यक्रम में रक्षित निरीक्षक अनिल कवरेती, कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़, देहात थाना प्रभारी रत्नेश यादव, फिजिकल थाना प्रभारी नवीन यादव, यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव, सूबेदार पुलिस लाइन समेत पुलिस बल के अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे।


माधव चौक पर कार्यक्रम के बाद कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ मय दल के फतेहपुर स्थित विद्यापीठ छात्रावास भी पहुंचे, जहां उन्होंने छात्रों से संवाद किया और उन्हें भी नशा मुक्ति अभियान की जानकारी देते हुए जागरूक किया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)