जानकारी के मुताबिक ग्राम लगदा के प्रायमरी स्कूल से लगा हुआ एक तालाब है। इस तालाब में पिछले कई दिनों से एक मगरमच्छ रहा रहा है, जिसकी लंबाई करीब 5 से 6 फीट है। यह मगरमच्छ कभी भी तालाब से बाहर निकलकर तालाब की पार पर आकर बैठ जाता है। इसी क्रम में 22 जुलाई की रात जब यह मगरमच्छ तालाब की पार पर बैठा हुआ था, उसी समय एक किसान बबलू लोधी अपने खेत से वापस लौट रहा था। रात के अंधेरे में उसे मगरमच्छ दिखा नहीं, जिसका परिणाम यह हुआ कि मगरमच्छ ने अचानक बबलू लोधी पर हमला कर दिया। गनीमत यह रही कि मगरमच्छ के हमला करते ही बबलू लोधी पार से गुलांट खाते हुए नीचे की तरफ गिर गया अन्यथा यह हमला उसके जीवन के लिए खतरनाक हो सकता था। ग्रामीण वीरेंद्र लोधी का कहना है कि इससे पूर्व भी मगरमच्छ कई ग्रामीणों पर हमले का प्रयास कर चुका है। ऐसे में यह खूंखार मगरमच्छ किसी भी दिन किसी स्कूली बच्चे को अपना शिकार बना सकता है, क्योंकि तालाब का भराव स्कूल के हैंडपंप तक है। स्कूल आने वाले बच्चे वहां हैंडपंप पर पानी पीने के लिए जाते रहते हैं। बकौल वीरेंद्र करीब पांच दिन पहले यह मगरमच्छ स्कूल में घुस गया था, जिसे एक ग्रामीण ने अपनी आंखों से देखा। ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि लगदा के तालाब में रह रहे इस मगरमच्छ को यहां से ले जाकर किसी अन्य जगह छोड़ दिया जाए, अन्यथा यह किसी दिन बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है।
मगरमच्छ ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया,बाल-बाल बचा,तालाब से निकलकर स्कूल तक आ जाता है मगरमच्छ,ग्रामीणों ने की रेस्क्यू की मांग
जुलाई 26, 2025
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लगदा के तालाब में पिछले लंबे समय से एक मगरमच्छ रह रहा है। यह मगरमच्छ अब ग्रामीणों के लिए खतरा साबित होने लगा है। बीते रोज मगरमच्छ ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया, जिसमें वह बाल-बाल बच गया। यह मगरमच्छ अब ग्रामीणों के साथ-साथ स्कूली बच्चों के लिए भी खतरे का सबब बन रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मगरमच्छ का रेस्क्यू करने की गुहार लगाई है।
Tags