बैराड़ में उद्योग स्थापना के विरोध में चक्काजाम करने वालों पर FIR दर्ज, 12 नामजद, 50 अज्ञात

Shivpuri First
0

 


कालामढ़ में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद भड़के लोग, सड़क पर बैठकर किया प्रदर्शन


शिवपुरी जिले के बैराड़ तहसील के ग्राम कालामढ़ में प्रस्तावित उद्योग स्थापना और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के विरोध में चक्काजाम करने वालों के खिलाफ अब पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। मंगलवार 22 जुलाई को पोहरी-मोहना रोड पर बस स्टैंड के पास हुए इस जाम को लेकर बैराड़ पुलिस ने 12 नामजद सहित करीब 50 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली है।


यह चक्काजाम सोमवार को प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में किया गया था, जिसमें कालामढ़ की 81 हेक्टेयर भूमि में से करीब 60 हेक्टेयर से अतिक्रमण हटाया गया। यहां सुपरकट वेल्डिंग इंडस्ट्रीज और एमआरबी इंजीनियरिंग द्वारा 255 करोड़ रुपए के निवेश से दो बड़े उद्योग लगाए जाने हैं, जिससे लगभग 950 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।


हालांकि, इसी भूमि पर अब भी लगभग 20 हेक्टेयर में 100 परिवार निवासरत हैं, जो उजड़ने के डर से परेशान हैं। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था और पुनर्वास के उन्हें उजाड़ा जा रहा है। इसी के चलते मंगलवार सुबह 8 बजे से ग्रामीणों ने सड़क पर बैठकर चक्काजाम कर दिया।


जिनके खिलाफ दर्ज हुई FIR - 

1. पप्पू पुत्र बदी ओड, 2. गुड्डू पुत्र बदी ओड, 3. चरणसिंह पुत्र बालकिशन रावत, 4. गोपाल पुत्र उम्मेद यादव (ग्राम नेहरगढ़ा), 5. गिर्राज पुत्र प्रकाश पाल, 6. रामकुमार पुत्र बदी ओझा, 7. विशाल पुत्र संतोष खटीक, 8. अरविंद जाटव, 9. भोला बंजारा, 10. दरवार बंजारा, 11. विजय पाल, 12. सुशीला जाटव – सभी निवासी कालामढ़ इनके अलावा करीब 50 अन्य अज्ञात लोग भी प्रदर्शन में शामिल थे, जिनकी पहचान वीडियो फुटेज व सोशल मीडिया माध्यमों से की जाएगी।

थाना प्रभारी बैराड़ रविशंकर कौशल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 126(2) और 191(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)