पुलिस को 18 अगस्त को सूचना मिली कि दो युवक रातौर रोड टोंगरा तिराहे पर चोरी की बुलेट बेचने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 12 अगस्त को पोहरी बस स्टैंड से बुलेट चोरी की थी।
खंडहर में छिपाई थीं बाइकें
पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों आरोपियों ने शिवपुरी और आसपास के इलाकों से कुल 27 मोटरसाइकिलें चुराई थीं। ये सभी बाइकें पर्ल्स फार्म के पास राजा की मुढ़ेरी रोड स्थित खंडहर में छिपाकर रखी गई थीं। पुलिस ने वहां दबिश देकर सभी बाइकें बरामद कर लीं।
आरोपियों पर पहले से कई मामले दर्ज
गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी चोरी के मामले दर्ज हैं। पुलिस अब उनसे और पूछताछ कर रही है ताकि बाइक मालिकों की जानकारी जुटाई जा सके और वाहन उन्हें वापस सौंपे जा सकें।