12 घंटे में पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा

Nikk Pandit
0

सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना पुलिस ने महज 12 घंटे के अंदर हत्या के एक सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी रविशंकर कौशल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ा और अदालत में पेश कर दिया।

मामला बैराड़ थाना क्षेत्र के ग्राम कालामढ़ का है। फरियादी छोटू कुशवाह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके बड़े भाई बनवारी कुशवाह का अपनी पत्नी सीमा से विवाद होता रहता था। 25 अगस्त की सुबह उसकी मां रामश्री ने फोन कर बताया कि बनवारी ने रात में सीमा के साथ मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई। घर पहुंचने पर सीमा का शव खून से लथपथ हालत में कमरे में मिला और पास ही खून सना डंडा भी पड़ा था।

थाना प्रभारी रविशंकर कौशल ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल विशेष टीम गठित की। टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी बनवारी (40) पुत्र परम कुशवाह निवासी कालामढ़ को गिरफ्तार कर लिया। उसे मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया।

इस त्वरित कार्रवाई में थाना प्रभारी रविशंकर कौशल की मुख्य भूमिका रही। उनके नेतृत्व में सउनि सतेन्द्र भदौरिया, सउनि हरिओम पाण्डेय, आर. धर्मपाल धाकड़, ज्ञान सिंह रावत, अतर सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, लोकेन्द्र सेंगर, महिला आरक्षक वर्षा व आर. मनीष परिहार की विशेष भूमिका रही।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)