अतुल जैन खनियांधाना। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खनियांधाना में एक दिवसीय विशाल नेत्र शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 200 से अधिक मरीजों की आँखों की जाँच की गई। इस शिविर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय ऋषिश्वर के निर्देशन और डीपीएम नेत्र डॉ. गिरीश चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, जिसमें सहायक नेत्र चिकित्सक डॉ. पवन भरदेलिया का विशेष योगदान रहा।
मोतियाबिंद पीड़ित मरीजों को राहत:
शिविर में जाँच किए गए मरीजों में से 50 से ज्यादा मोतियाबिंद पीड़ित मरीजों को ऑपरेशन हेतु चयनित कर सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय, लटेरी भेजा गया है, जहाँ उनका लेंस प्रत्यारोपण होगा। इस पहल से क्षेत्र के दर्जनों जरूरतमंद मरीजों को दृष्टि संबंधी गंभीर समस्या से राहत मिलेगी।
शिविर का महत्व
इस तरह के शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को पहुँचाने और जरूरतमंद लोगों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा आयोजित इस शिविर से क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिली है और उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय ऋषिश्वर और डीपीएम नेत्र डॉ. गिरीश चतुर्वेदी के निर्देशन में आयोजित इस शिविर में सहायक नेत्र चिकित्सक डॉ. पवन भरदेलिया का विशेष योगदान रहा। उनकी मेहनत और समर्पण से यह शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
भविष्य में भी जारी रहेगी पहल
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खनियांधाना द्वारा इस तरह के शिविरों का आयोजन भविष्य में भी जारी रहेगा, जिससे क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलता रहेगा।