150 लोगों को मिले 28 लाख के गुम हुए मोबाइल: शिवपुरी साइबर सेल ने पड़ोसी राज्यों से की बरामदगी; शिकायत दर्ज कराने की अपील

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी पुलिस की साइबर टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने चोरी और गुम हुए करीब 28 लाख रुपए कीमत के 150 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। बुधवार को साइबर शाखा शिवपुरी में सभी मोबाइल उनके असली मालिकों को सौंप दिए गए।

एसपी अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान में साइबर टीम ने मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों और पड़ोसी राज्यों से मोबाइल बरामद किए। साइबर प्रभारी धर्मेंद्र जाट के नेतृत्व में टीम ने लगातार मोबाइलों की ट्रैकिंग कर एक-एक कर इन्हें खोजा।

मनियर निवासी अंकित राठौर को दो साल पुराना और जनवरी 2025 में खोया हुआ, दोनों मोबाइल वापस मिले। गौतम बिहार कॉलोनी के निर्जय जैन को भी डेढ़ साल पुराना मोबाइल वापस मिला।

तुरंत थाने में शिकायत दर्ज कराएं- साइबर प्रभारी

साइबर प्रभारी जाट ने लोगों को सलाह दी कि मोबाइल गुम या चोरी होने पर तुरंत थाने में शिकायत दर्ज कराएं। साथ ही भारत सरकार के सीईआईआर पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म भरकर मोबाइल ब्लॉक करा सकते हैं। इससे फोन का ट्रैकिंग सिस्टम सक्रिय हो जाता है। बंद मोबाइल चालू होते ही उसकी लोकेशन साइबर टीम को मिल जाती है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)