शिवपुरी में गंजबासौदा का युवक समेत 6 लोग घायल; बरेली से लौट रहा था परिवार:नेशनल हाईवे पर पेड़ से टकराई कार, एक की मौतः

Nikk Pandit
0
शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के एनएच-46 पर एक कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार में सवार वरुण शर्मा की मौत हो गई। दो बच्चों सहित छह लोग घायल हुए हैं। गंजबासौदा निवासी अभिषेक शर्मा अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष के साथ उत्तर प्रदेश के बरेली में एक देवस्थान पर दर्शन करने गए थे।

वापसी में सभी खाटू श्याम के दर्शन कर लौट रहे थे। शिवपुरी में गुरुद्वारे के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।

हादसे में अभिषेक शर्मा का साला वरुण शर्मा गंभीर रूप से घायल हुआ। उसकी बाद में मौत हो गई। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है। जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराया है।
कार सीधे पेड़ से टकरा गई। इससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)